जब भी फ्रेंड के साथ पार्टी में जाने की बात होती है तो इसके लिए हम वेस्टर्न ड्रेस सेलेक्ट करते हैं। लेकिन इस तरह के ड्रेस में आपको स्लिम दिखना बहुत जरुरी है। पार्टी में बॉडी फिटिंग ड्रेस पहनना चाहती हैं, लेकिन टमी के कारण हिचकिचा रही हैं तो अब ऐसा सोचना बंद कर दे। क्योकि आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ऑउटफिट एकर आए है, जिसके मदद से आप बिल्कुल स्लिम दिख सकती है।यदि आप स्ट्रैपलेस ड्रेस पहन रही हैं, जिसके कारण आप फुल कॉर्सेट नहीं पहन सकतीं, तो भी परेशान होने की ज़रूरत नहीं है। ऐसे में आप वेस्ट बैंड पहनकर अपने कमर का मोटापा छुपा सकती हैं।

यदि टाइट चूड़ीदार, ट्राउज़र आदि पहनने पर आपकी थाइज़ मोटी नज़र आती हैं तो इन्हें सही शेप देने के लिए लो-लेग निकर का इस्तेमाल करें। ये थाइज़ के अलावा कमर को भी शेप में बनाए रखती है।

यदि जीन्स या ट्राउज़र के साथ टाइट टी-शर्ट पहनना चाहती हैं तो हाई वेस्ट बैंड निकर पहनें। इससे आपके लोअर बॉडी पार्ट को परफेक्ट शेप मिलेगा। हाई वेस्टबैंड निकर आपको स्किन कलर के अलावा ब्लैक कलर में भी मिल जाएंगी।

Related News