हमारे धर्म में ज्योतिष शास्त्र कितनी अहम भूमिका निभाता हैं ये बात हम अच्छे से जानते हैं। जब भी कोई शुभ कार्य जैसे शादी, गृह प्रवेश इत्यादि किया जाता हैं तो मोहरत और कुंडली देखी जाती हैं। इसके अलावा ज्योतिष शास्त्र में 12 राशियों के बारे में भी बताया गया है। ऐसा कहा जाता हैं कि इन राशि का कनेक्शन किसी ना किसी गृह नक्षत्र से होता हैं। ये गृह नक्षत्र आपका भविष्य तय करते हैं। इस से आपके स्वभाव के बारे में भी पता चल सकता है।


हम आपको कुछ ऐसी राशियों के नाम बताने जा रहे हैं जिन्हें बहुत जल्दी रोना आ जाता हैं। आँखों से आंसूं आने की कई वजहें हो सकती हैं। बस फर्क इतना हैं कि किसी की आँखों से बहुत जल्दी आंसूं निकल आते हैं तो किसी की आँखों से देर से आंसूं आते हैं। तो आइए जानते हैं कि किन राशि वालों को जल्दी रोना आता है।


मेष राशि:

इस राशि के जातक बड़े भावुक नेचर के होते हैं। यदि कोई व्यक्ति इन्हें जरा सा भी हर्ट कर देता हैं तो ये रोने जैसा मुंह बना लेते हैं। इनसे दुःख बर्दाश्त नहीं हो पाता हैं। दूसरी बात ये हैं कि मेष राशि वाले अपने इमोशन को छिपाने में माहिर नहीं होते हैं। यदि इन्हें किसी बात का बुरा लगता हैं तो ये इनके चेहरे पर साफ साफ़ झलकता हैं। ये दूसरों के दुःख को देखकर भी कई बार दुखी हो जाते हैं। खासकर जब कोई अपना इन्हें तकलीफ देता हैं तो ये कई दिनों तक उदास रहते हैं।

कन्या राशि:

इस राशि के लोगो की सहनशक्ति बहुत कम होती हैं। ये भावनाओं से ओतप्रोत होते हैं। गम हो या ख़ुशी दोनों ही स्थितियों में ये अधिक भावुक हो जाते हैं और आंसूं बहाने लगते हैं। कन्या राशि के लोग काफी मिलनसार होते हैं। इनका दिल भी बहुत बड़ा होता हैं। इस कारण ये सिर्फ अपने दुःख तकलीफों को लेकर ही भावुक नहीं होते हैं बल्कि दूसरों के दुःख में भी उदास हो जाते हैं। इनके इस नेचर की वजह से कई लोग इन्हें पसंद करते हैं और इनसे दोस्ती बनाए रखना चाहते हैं।

तुला राशि:

इस राशि के जातक इतने ज्यादा भावुक होते हैं कि सिर्फ रियल लाइफ के दुःख ही नहीं बल्कि फिल्मो में आए सेड सीन को देखकर भी आंसूं टपकाने लगते हैं। तुला राशि वाले दूसरों की काफी केयर करते हैं। ये दूसरों के दुखो को अपना दुःख समझते हैं। इनके अन्दर इंसानियत की भावना कूट कूट कर भरी होती हैं। बस यही वजह हैं कि ये हर बात पर भावुक हो जाते हैं और अनसुन बहाने लगते हैं।

Related News