लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों पूरी दुनिया में लाखों मैकडोनाल्ड स्टोर बने हुए हैं, जहां पर लोग अपनी मनपसंद डिश का स्वाद लेने आते हैं। दोस्तों दुनिया में कई मैकडोनाल्ड स्टोर अपनी अजीबो गरीब खूबियों के लिए भी जाने जाते हैं। दोस्तों हम आपको बता दें कि दुनिया के कई मैकडोनाल्ड स्टोर 24 घंटे अपनी सुविधा कस्टमर को मुहैया कराते हैं और कस्टमर्स को होम डिलीवरी सुविधा भी देते हैं। दोस्तों आज हम आपको ऐसे दो देशों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां के मैकडोनाल्ड स्टोर में आप आसानी से एक रात बिता सकते हैं वह भी बिना किसी चार्ज के। जी हां दोस्तों यह बात सुनकर आपको थोड़ा आश्चर्य जरूर होगा, लेकिन हम बिल्कुल सच कह रहे है। दोस्तों जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि इस दुनिया में हाँग काँग और जापान में जो रहने के लिए घर नहीं ख़रीद पाते, वे McDonald’s की पालिसी ‘doors are always open’ का फायदा उठाते हैं और उनके रेस्टोरेंट में ही रहते हैं। हम आपको बता दें कि इन दो देशों में मैकडोनाल्ड में रहने वाले लोग McRefugees कहलाते हैं।

Related News