लाइफस्टाइल डेस्क: जल्द ही मानसून आपके शहर में दस्तक देने वाला है जिसके लिए हर किसी को खास तैयारी करनी भी बेहद जरूरी है अपने लुक से लेकर इस मौसम में खानपान का भी खास ध्यान रखा जाना बेहद जरूरी है जिससे इस मौसम में कूल कूल नजर आ सके मानसून मौसम में भी लड़किया अपने लुक को फैशन से अपडेट रखना चाहती है जिससे उनका लुक परफेक्ट नजर आ सके इस मौसम में अगर कहीं बाहर जाने का प्लान बना रहे है तो इस दौरान क्या पहने कि हम स्टाइलिश दिखे सके इस बारे में भी लड़किया थोड़ी कंफ्यूज नजर आती है इसलिए आज हम आपकों मानसून में स्टालिश दिखने के आसन उपाए बताएंगे आइए जानते है


अगर आप इस मानसून मौसम में आउटिंग का प्लान कर रही है तो आप अपने पास रोल्ड स्लीव्स वाली प्रिंटेड शॉर्ट या टी शर्ट रखें जो आपकों इस मौसम में कूल लुक देंगी इस मौसम में प्रिटेंड टी शर्ट और रोल्ड बॉटम पहनती हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है इस तरह के आउटफिट को आप असानी से कैरी कर सकती है इसके अलावा आप इस मानसून मौसम में डेनिम भी वियर कर सकती है


अगर आप कुछ हटके लुक चाहते है तो आप क्रॉप टॉप कैरी करें इन दिनों मार्केट में आपकों इनमें कई तरह की डिजाइन भी मिल जाएगी इनके साथ आप जींस या स्कर्ट पहन सकती हैं इसके अलावा बरसात के मौसम में आप अपने लैदर के जूते चप्पलों को संभाल कर रखें और फ्लिप फ्लॉप ट्राई कर सकते है जो आपके लुक को खूबसूूरत बनाते है लैदर के जूते चप्पल इस मौसम इस मौसम में खराब हो जाते हैं, इसलिए उन्हें संभाल कर रखें

Related News