लाइफस्टाइल डेस्क: इस फैशनेबल समय में लड़़कियां ही नहीं बल्कि लडक़े भी अपने स्टाइल स्टेटमेंट को लेकर बेहद ज्याद सतर्क रहने लगे है ये बात अलग है की लडक़ों को फंकी लुक में रहना ज्याद पसंद है पर फिर भी किसी खास मौके पर जाना हो तो वह अच्छे से तैयार हो ही जाते है इस समय लडक़ों में बियर्ड लुक का टे्रंड कुछ ज्याद ही देखा जा रहा है साथ ही अपने हेयरस्टाइल में बदलाव करना भी आजकल के लडक़ों को बेेहद पसंद है
पर आज के समय की अगर बात की जाए तो ऐसी कई हेयरस्टाइल आ गई है जिसके चलते आप अपने लुक को और भी ज्याद यूनिक बना सकते है आइए जानते है .


हिप ड्रॉप: आजकल के लडक़ों को इस तरह की हेयरस्टाइल बेहद पसंद आ रही है सबसे खास बात सर के ऊपर के बाल तो लम्बे लेकिन निचे कि तरफ वाले बालों को छोटा छोटा कट दिया जाता है ये युवा में इन दिनों बहुत ज्याद फेमस है
अगर आप छोटे बाल पसंद करते है तो ये हेयर स्टाइल बेस्ट ऑप्शन है इसमेंं बालों को काफी छोटा रखा जाता है, आपके मध्य भाग के बालों की थोड़ी लंबे रखा जाता है जबकि किनारे के बालों की कम कर दी जाती है अगर आपका ओवल चेहरे है तो ये हेयरस्टाइल आप पर खूब जंचेगी


लेयर कट- इन दिनों लडक़ों में इस तरह की हेयरस्टाइल का टै्रंड भी खूब देखा जा रहा है जो आपकों वेवी लुक देता है इससे आपके बाल अधिक दिखते हैं अगर आपके सिर में बाल बेहद कम है और ज्याद दिखाना है तो ये हेयरस्टाइल बेस्ट ऑप्शन होती है यह लुक सिल्की व स्ट्रेट बाल और कर्ली बाल, दोनों पर ही अलग.अलग लुक में नजर आती है इसके अलावा आजकल हेयरस्टाइल का भी बहुत ज्याद टै्रंड है ऐसे में अगर आपकी उम्र कम है और आप यूनिक लुक चाहते हैँ तो आप इस तरह की हेयरस्टाइल ट्राई कर सकते है इसमें दोनों साइड के बालों को क्लियर कर दिया जाता है और बिच के बाल जो कि लम्बे होते हैं जिन्हेऊपर कि और खिंचा जाता हैं

Related News