Recipe: चटपटा और मसालेदार खाने का हो रहा है मन तो घर पर बनाएं बेसन का चीला
लाइफस्टाइल डेस्क। अक्सर लोगों को चटपटा और मसालेदार खाने का मन होता है तो वह मार्केट की तरफ रुख करते हैं और मार्केट में बिकने वाले तरह-तरह की चटपटी और मसालेदार चीजों का सेवन करते हैं। हम आपको बता दें कि आप घर पर भी आसानी से मसालेदार और चटपटा खाना बनाकर खा सकते हैं ।दोस्तों आज हम आपको चटपटा और मसालेदार बेसन का चीला बनाने की रेसिपी बताने जा रहे हैं, जिसकी सहायता से आप घर पर चटपटा और मसालेदार बेसन का चीला बना कर खा सकते हैं, साथ ही अपने घर वालों को भी खिला सकते हैं। मसालेदार और चटपटा बेसन का चीला बनाने के लिए सबसे पहले 1 कप बेसन में, लाल मिर्च पाउडर, थोड़ी अजवाइन, बारीक कटे प्याज, बारीक कटी हरी मिर्च, पानी और स्वादानुसार नमक डालकर गाढ़ा मिश्रण बना लें। अब आप तवे पर कुकिंग ऑयल डालकर बेसन का मिश्रण डालकर गोल गोल फैलाते हुए चीले को दोनों और से सेंक लें। इस तरह पूरे मिश्रण के चीले बनाकर हरी चटनी या टोमेटो केचप के साथ घर वालों को परोसे।