भारत वर्ष में कई ऐसी जगहें हैं जिनसे जुड़े कई रहस्यों पर से आज भी कोई पर्दा नहीं उठा पाया है। आज हम आपको एक ऐसी ही एक जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जहाँ रात में कोई रुकता है तो उस इंसान की मौत हो जाती है।

हम बात करना है वृंदावन धाम में निधिवन की। निधिवन एक ऐसी जगह है जहां पर भारत नहीं अपितु पूरे विश्व के लोग वृंदावन धाम आते हैं। जहां श्रीकृष्ण की लीलाओं को अपने आँखों से देखने का आपको मौका मिलेगा। यहाँ का वातावरण मन को शांति देने वाला है। निधिवन एक ऐसी जगह है जहां पर दो पेड़ आपस में जुड़े हुए हैं।

निधिवन के लोगों ने बताया हां यहां से शाम होते-होते लोग चले जाते हैं। कारण यह है कि यहां रात में, जो जुड़वा पेड़ हैं उनमें से एक पेड़ श्री कृष्ण तथा दूसरा पेड़ गोपी का रूप ले लेता है और अपना रास रचाते हैं। यदि कोई व्यक्ति छुप कर उन्हें देख लेता है तो वह अँधा या पागल हो जाता है जिस से उसकी मौत हो जाती है।

Related News