बरसात के दिनों में नमी वाली जगह जैसे कि किचन, बाथरूम आदि में कॉकरोच नजर आते रहते हैं। ये देखने में जितने भयानक होते हैं उतनी ही बीमारियां भी फैलाते हैं लेकिन आज हम आपके लिए ऐसे घरेलू उपाय लेकर आए हैं जिनसे आप आसानी कॉकरोच आदि से छुटकारा पा सकते हैं।



लौंग की गंध
तेज गंध वाली लौंग की मदद से आप अपने घर से कॉकरोचों को भगा सकते हैं , किचन की दरवाजों और स्टोर रूम की अलमारियों में लौंग की कुछ कलियों को रख दीजिए। इस से कॉकरोच रफूचक्कर हो जाएंगे।


बेकिंग पाउडर और चीनी
एक कटोरे में बराबर मात्रा में बेकिंग पाउडर और चीनी मिलाएं और इस मिक्सचर को वहां पर फैला दें जहाँ कॉकरोच ज्यादा आते हैं। चीनी का मीठा स्वाद काकरोचों को आकर्षि‍त करता है और बेकिंग सोडा उन्हें मारने का काम करता है।

तेजपत्ते का इस्तेमाल

तेजपत्ते की गंध से भी कॉकरोच भाग जाते है। इसके लिए उन स्थानों पर तेजपत्ते की कुछ पत्तियां मसल कर रख दें जहाँ कॉकरोच रहते हैं , काकरोच उस जगह से भाग जाएंगे। इन पत्तियों को थोड़े थोड़े टाइम में बदलते रहें।

Related News