यह है दुनिया का सबसे Lucky man, जो कई जानलेवा हादसों से बच गया
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों कहते हैं कि जब भी कोई शख्स इस दुनिया में जन्म लेता है, तो पहले से ही अपनी किस्मत लिखवा कर आता है। ऐसा भी कहा जाता है कि लगभग सभी व्यक्ति का जन्म और मौत पहले से ही निर्धारित होती है, उससे पहले उसका मरना लगभग असंभव सा होता है। दोस्तों आपने अक्सर सुना होगा कि कई लोग बेहद जानलेवा और भीषण हादसे में भी बच जाते हैं, जो अपनी किस्मत को लकी मानते हैं। दोस्तों आज हम आपको दुनिया के सबसे लकी इंसान के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कई जानलेवा हादसों में बच गया जिसमें किसी अन्य व्यक्ति का बचना नामुमकिन था। दोस्तों जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि Frank Selak नामक व्यक्ति को दुनिया का सबसे लकी इंसान माना जाता है। दोस्तों आपको जानकर हैरानी होगी कि Frank नामक यह व्यक्ति प्लेन क्रैश, बस नदी में गिरना, 2 बार कार ब्लास्ट, ट्रेन हादसे,, ट्रक की टक्कर, बस की टक्कर ऐसे भीषण जानलेवा हादसों से भी बच कर निकल गया। दोस्तों साल 2003 में Frank ने करीब एक मिलियन डॉलर की लॉटरी भी जीती थी।