फैशन के अनुसार बदलने लगी है पायल की डिजाइन, इन दिनों लड़कियों को बेहद पसंद आ रही है ये लेटेस्ट डिजाइन
लाइफस्टाइल डेस्क: इस फैशनेबल समय में महिलाएं अपनी ख्ूाबसूरती को लेकर बेहद ज्याद सतर्क रहती है मेकअप से लेकर आउटफिट और ज्वेलरी को लेकर किसी भी तरह की गलती करना नहीं चाहती है जिस तरह नेकलेस उनकी ख्ूाबसूरती में चार चांद लगा देता है उसी तरह पैरों मेें पहने जाने वाली पायल भी उनकी ख्ूाबसूरती को बढ़ा देता है आजकल कई यंग लड़कियां भी फैशन टै्रंड के अनुसार पैरा में पायल पहनना पसंद करती है इसलिए आज हम आपके लिए पायल के कुछ लेटेस्ट डिजाईन के बारे में बताएंगे जिनका क्रेज इन दिनों खूब देखा जा रहा है आइए जानते है
वैसे आपकों बतादें की फैशन टै्रंड में आजकल की कई लड़किया एक पैर में भी पायल पहनना पसंद करती है जिससे वह आउटिंग और कॉलेज में यूनिक नजर आ सके इन्हे आप दाएं या बाएं किसी भी पैर में आसानी से कैरी भी कर सकती है वहीं मार्केट में फ ॉर्मल और कैजुअल दोनों तरह के अवसरों के लिए अलग.अलग तरह के डिजाइन भी उपलब्ध हैं जिन्हे आप कैरी कर सकते है वैसे आज के समय में लड़कियों के कामकाजी होने के कारण अब घुंघरू वाली पायल का चयन काफ ी कम होने लगा है उन्हे फैशनेबल पायल ज्याद पसंद आ रही है
वेडिंग फंक्शन या घर की पार्टी के दौरान घुंघरू व अलग.अलग डिजाइन्स की पायल बेस्ट ऑप्शन होती है इसके अलावा कैप्री, शॉर्ट स्कर्ट, साड़ी और सूट के साथ इस तरह की पायल बेहद कूल लुक भी देती है आज की बात करें तो कई लड़कियां जींस के साथ भी पहनने लगी हैं यहीं नहीं फुटवियर्स में हील या फ्लिप किसी के भी साथ पहनी जा सकती है इन दिनों महिलाओं में बिछिया के मैचिंग वाली पायल पहनने का ट्रैंड भी देखा जा रहा है जो दोनों को एक चेन से जोड़़ती है इससे आपका लुक भी यूनिक नजर आएगा इनके अलावा मार्केट में आपकों जैम, स्टोन, ग्लास बीड्स, कलर्ड पल्र्स और गोल्ड प्लेटेड बीड्स वाली पायल की लेटेस्ट डिजाइन भी मिल जाएगी जिन्हे आप आसानी से कैरी करके अपने लुक को खूबसूरत बना सकते है