लाइफस्टाइल डेस्क। पपीता कई पोषक तत्वों से भरपूर पाया जाता है, जिसका सेवन हमारे लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। अधिकतर लोग पपीता खाने के बाद इसके छिलके को फेंक देते हैं, हालांकि इसके छिलके भी कई तरह के पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं। दोस्तों आज हम आपको पपीते के छिलके के सेवन से होने वाले कई तरह के हेल्थी फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं।

1.आयुर्वेद के अनुसार पपीते के छिलके को खाने से पेट संबंधी समस्याएं समाप्त हो जाती है, साथ ही कब्ज की समस्या होने पर भी पपीते के छिलके का सेवन रामबाण की तरह काम करता है।

2.पपीते का छिलका चेहरे पर चमक लाने का काम भी करता है। आयुर्वेद के अनुसार चेहरे पर पपीते के छिलके को लगाने से चेहरा चमक जाता है।

3.फटी एड़ियों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए पपीते के छिलके को धूप में सूखाकर बरीक पीस लें और ग्लिसरीन में मिलाकर एड़ियों पर रोज लेप लगायें। इस नुस्खे का इस्तेमाल रोज करने पर फटी एड़िया एकदम मुलायम और स्वस्थ दिखने लगेगी।

Related News