अगर आपने अपने स्थायी खाता संख्या (PAN) को आधार से अभी तक नहीं जोड़ा है तो आपके पास अब केवल एक दिन का वक्त बचा है,31 मार्च 2021 तक आपके पास मौका है. 1 अप्रैल दस्तक दे उससे पहले आप इस काम को निपटा लें, वरना पैन कार्ड से जुड़े काम में परेशानी हो सकती है। 31 मार्च के बाद पैन और आधार से लिंक करने पर जुर्माने के तौर पर 1,000 रुपये देने होंगे।

दरअसल, आज की तारीख में पैन कार्ड हर वित्तीय कामकाज के लिए बेहद जरूरी दस्तावेज है, बैंक अकाउंट खुलवाने और म्यूचुअल फंड या शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए भी पैन कार्ड की आवश्यकता पड़ती है,इसके अलावा 50,000 रुपये से अधिक के लेनदेन के लिए भी पैन कार्ड आवश्यक है.


घर बैठे कर सकते हैं पैनआधार लिंक

- अगर आपने पहले ही अपना पैन और आधार लिंक किया है, तो इसका स्टेटस इस पर क्लिक कर वेरीफाई कर सकते हैं.
- अगर लिंकिंग नहीं की है तो Click here के नीचे दिए बॉक्स में पैन, आधार नंबर, अपना नाम और दिया हुआ कैप्चा एंटर करना होगा.

SMS से भी कर सकते हैं पैन-आधार लिंक

- इसके बाद Link Aadhar पर क्लिक करना होगा. इसके साथ ही लिंकिंग की प्रोसेस पूरी हो जाती है.
- बता दें कि 567678 या 56161 पर एसएमएस भेजकर आधार को पैन से लिंक के स्‍टेटस की जानकारी ले सकते हैं.
- उदाहरण से समझें तो- UIDPAN<स्पेस><12 अंक का आधार नंबर><स्पेस><10 अंक का पैन नंबर> टाइप कर एसएमएस करना होगा.

Related News