Palmistry: हथेली की रेखाएं हो ऐसी तो पक्का मिलती है गवर्नमेंट जॉब
अच्छा करियर सभी की चाहत होती है. और सरकारी नौकरी का सपना सभी का होता है,लेकिन बहुत ही कम लोग सफल होते है, जिसके पीछे कई कारण होते हैं. इसमें एक कारण व्यक्ति की किस्मत भी होती है या यूं कह सकते हैं कि कुंडली के ग्रह या हाथ की रेखाएं होती हैं. आज हम हस्तरेखा शास्त्र से जानते हैं कि कौनसी रेखाएं या स्थितियां सरकारी नौकरी मिलने का संकेत देती हैं.
ऐसी हो हथेली, तो मिलती है सरकारी नौकरी
- यदि हथेली में गुरु पर्वत अच्छी तरह विकसित हो और इस पर कोई सीधी रेखा भी हो तो ऐसे लोगों को गर्वनमेंट जॉब मिलने के लिए अच्छे योग होते हैं.
- यदि सूर्य पर्वत अच्छे से उभरा हुआ हो और उससे सीधी रेखा निकले तो ऐसे जातकों को सरकारी जॉब मिलने के प्रबल योग होते हैं.
- जातक की हथेली में भाग्य रेखा से निकलकर कोई रेखा गुरु पर्वत की ओर जाए तो यह बहुत शुभ होता है. ऐसा व्यक्ति न केवल सरकारी नौकरी पाता है, बल्कि वह बड़े पद (Big Post) पर पहुंचता है. उसे जिंदगी में बहुत मान-सम्मान मिलता है.
- भाग्य रेखा से निकलकर कोई रेखा सूर्य पर्वत पर जाए ऐसा जातक भी बहुत भाग्यशाली होता है. इन लोगों को भी बड़े ओहदे वाली गवर्नमेंट जॉब मिलती है.