ओवरसाइज्ड कपड़ों लगते है अच्छे, इस तस्वीरों को देख ओवरसाइज्ड कपड़ों से हो जायेगा प्यार
Third party image reference
फैशन की दुनियां में हर दिन कुछ न न्य देखने को मिलता है। और फैशन के मामले में बॉलीवुड दीवाज की अगर बात करे तो वो अपने ड्रैसिंग स्टाइल के साथ हर बार नया एक्पेरिमेंट किए नजर आती हैं। उनका कपड़ों के साथ नया एक्सपेरिमेंट आजकल की लड़कियों को बहुत ही पसंद होती है। एक बात तो माननी पड़ेंगी की फैशन ट्रैंड दीवाज के लेटेस्ट लुक से ही चलता हैं जो धीरे-धीरे हर लड़की की पसंद बन जाता हैं।
Third party image reference
Third party image reference
इन दिनों जो ट्रैंड में वो ओवरसाइज्ड आउटफिट का ट्रेंड बहुत ही देखने को मिल रहा है। फिर चाहे वो ओवर साइज कुर्ती हो या जैकेट। हाल ही में बॉलीवुड फैशनिस्ता सोनम कपूर एक इवेंट में स्पॉट हुई। जहां उन्होंने ओवरसाइज्ड ब्लेजर वियर किया है।
Third party image reference
अगर आप भी अपने लुक में कुछ चेंज लाना चाहती है तो इस बार ओवरसाइज्ड आउटफिट ट्राई करें अगर आपके पास कोई ओवरसाइज्ड की ड्रेस है तो घबराने की जरुरत नहीं आप ड्रेस को इस टिप्स की मदद से इम्प्रैशन डालने का मौका दिलाएंगे।