लाइफस्टाइल डेस्क इस समय गर्मियों का मौसम चल रहा है ऐसे में इस मौसम में हर किसी को अपनी ख्ूाबसूरती का खास ध्यान रखना चाहिए इस मौसम में चेहरे पर जमा धूल मिट्टी को हटाने के लिए अक्सर लोग फेस वॉश का इस्तेमाल करते है चेहरे पर जमा हुई धूल.मिट्टी को हटाने और चेहरे की सुंदरता को बढ़ाने में ये बेहद मददगार होता है लेकिन कई बार ऐसा होता है कि स्किन की देखभाल करने वाला यह फेसवाश ही चेहरे के लिए समस्या बनने में समय नहीं लगता है इसलिए आज हम आपकों फैसवॉश से होने वाले नुकसान के बारे में बताएंगे कुछ लक्षणों के बारे में बताएंगे जो दर्शाते है कि आपका फेसवाश खराब है


अगर आपके चेहरे पर लाल धब्बे होने लगे तो समझ जाए आपके फेसवॉश स्किन टोन के हिसाब से नहीं है खासतौर पर नाक और गालों पर लाल धब्बे नजर आने लगते हैं आप इनसे छुटकारा पाने के लिए बिना महक वाले और ग्लिसरीन या हैल्योरोनिक एसिड युक्त फेसवाश का इस्तेमाल कर सकते है अगर चेहरे पर होने लगी है जलन तो एक बार अपने क्लींजर और फेसवाश को जरूर चेक करें क्योंकि चेहरे पर मौजूद धूल के कण और गलत फेसवाश का कॉम्बिनेशन मिलकर चेहरे को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचाते हैं और इससे चेहरे पर खुजली और जलन जैसी समस्या होने लगती है ऐसे में आप सल्फेट फ्री वाले फेसवाश का प्रयोग कर सकते है


पिम्पलस का निकलना इसके पीछे वैसे तो कई कारण होते है, लेकिन आपको बता दें कि गलत फेसवाश के कारण भी चेहरे पर मुहांसे निकलने लगते है अगर हमेशा कुछ दिन के अंतराल पर आपको मुहांसे निकल रहे हैं तो अपना फेसवाश बदलना बेहद जरूरी है

Related News