विशेषज्ञों के मुताबिक ब्लैक फंगस के कारण सिर दर्द, बुखार, आंखों में दर्द, नाक बंद या साइनस के अलावा देखने की क्षमता पर भी असर पड़ता है। कई राज्यों में इसकी वजह से लोगों की मौत हुई है, ऐसे में कई राज्यों ने इसे महामारी भी घोषित कर दिया है। ब्लैक फंगस जो दांत, आंख, नाक, मुंह के जरिए दिमाग तक फैल सकती है। यह संक्रमण ज्यादातर उन्हीं मरीजों में देखने को मिला है जिन्हें कोरोना के इलाज के दौरान लंबे समय तक स्टेरॉयड दी गयी या वो ऑक्सीजन के सपोर्ट पर रहे।


ब्लैक फंगस के शुरुआती लक्षणों में ओरल टिश्यू, जीभ और मसूड़ों का डिस्कलरेशन शामिल है, शुगर कंट्रोल रखने के साथ साथ हम अपने ओरल हाइजीन का ख्याल रख के इस बीमारी से खुद का बचाव कर सकते हैं।


COVID-19 के इलाज के दौरान कई मरीजों को स्टेरॉयड दी जाती है, इन स्टेरॉयड के साथ साथ अन्य दवाओं के सेवन से आपके मुंह में बैक्टीरिया और फंगस पैदा होने और उभरने की संभावना बढ़ जाती है, इसके चलते साइनस, फेफड़ों के साथ साथ दिमाग में भी कई जटिल समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। इन सबसे बचाव के लिए ये बेहद जरूरी है कि आप दिन में कम से कम दो से तीन बार ब्रश करे। कोविड-19 से से रिकवर होने के बाद भी आपको अपनी ओरल हेल्थ का खास ख्याल रखने की जरुरत होती है।

Related News