एक बार फिर सोहा और बेटी इनाया ट्रेडिशनल लुक में लगी एकदम चांद का टुकड़ा
आजकल फेस्टिवल सीजन चल रहा है और फेस्टिवल में सजना सवरना तो लगा रहता है। बस 2 दिन बाद दिवाली आ रही है और इस दिन हर कोई ट्रेडिशनल ड्रेस पहनने के बारें में सोच रहा है। अगर आप भी इस दिवाली कुछ डिफरेंट दिखना चाहते है तो बॉलीवुड़ की सबसे प्यारी माँ-बेटी जोड़ी, सोहा अली खान और इनाया नौमी खेमू से बेस्ट आईडिया।
हल ही में सोहा अली खान और इनाया को ट्रेडि़शनल लुक में देखा गया। इस दौरान सोहा ने रेड और गोल्डन ड्रेस वियर की वहीं इनाया को ए-लाइन रॉ मैंगो सिल्क ड्रेस पहने देखा गया, गोल्डन कलर के झुमके पहने सोहा बेहद खूबसूरत नजर आ रहीं थी। वही इनाया ने बालों में बो वाली हेयरबैंड लगाए बहुत क्यूट दिख रही है।
अगर आप भी अपनी बेटी या घर में किसी बेबी को ट्रेडि़शनल ड्रेसअप पहनाने के बारें में सोच रहें है तो ये आप बहुत अच्छा सोच रहें है। इस दिवाली ट्रेडि़शनल ड्रेअसप आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाने में अहम भूमिका निभाएगा।