एक बार फिर एयरपोर्ट पर सोनम कपूर के लुक को देख आपकी आंखे खुली की खुली रह जाएंगी
Third party image reference
इस दिनों बॉलीवुड में एयरपोर्ट लुक का क्रेज़ बहुत देखने को मिल रहा है। एयरपोर्ट लुक की बात होते ही हमारे दिमाग में कई सेलिब्रिटी के नाम आते है लेकिन जो सबसे पहला होता है वो है सोनम कपूर अहूजा। जी हां जो अपने अलग एयरपोर्ट लुक के कारण हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। सोनम कपूर उन अभिनेत्रियों में से है तो फैशन में एक्सपेरिमेंट करने में जरा सा भी पीछे नहीं हटती है। हर बार की तरह इस बार भी बार कुछ ऐसा ही नजारा एयरपोर्ट में देखने को मिला।
Third party image reference
एयरपोर्ट पर सोनम कपूर यूनिक डेनिम जैकेट में नजर आईं। जिसे इन्होंने ब्लैक ड्रेस के ऊपर पहन रखा था। यह डेनिम जैकेट label Reemami की है। जिससे रीमा एल बन्ना ने डिजायन किया हुआ है। जो कि देखने में थोड़ी अजीब जरुर है। लेकिन खूबसूरत है।
Third party image reference
इस डेनिम जैकेट की बात करें तो यह ओवरसाइज है। इसके साथ ही इसे देखकर आपको लगेगा कि एक नहीं बल्कि 2 जैकेट है। इस जैकेट को पहनने के बाद आपको ये लगेगा कि आपने एक नहीं दो जैकेट साथ में पहना हो।