एक बार फिर एयरपोर्ट पर नजर आया कंगाना राणावत का सिंपल लेकिन जबरदस्त देसी लुक
बॉलीवुड क़्वीन कंगाना राणावत को इवेंट के दौरान कम और एयरपोर्ट पर ज्यादा देखा जाता है। लेकिन कंगाना की एयरपोर्ट लुक की एक खास बात है कि हमेशा साड़ी पहने देखा जाता है। साड़ी में अभिनेत्री हमेंशा ही काफी खूबसूरत और ब्यूटीफूल नजर आती है। कंगना का साड़ी स्टाईल जितना सिपंल होता है उतना ही अट्रेक्टिव भी होता है।
हाल ही में कंगाना को एयरपोर्ट में देखा गया जहां गोल्डन ब्रोकेट के साथ वाईट साड़ी उन पर काफी प्यारी लग रहीं थी। साथ ही ये ट्रेडि़शनल लुक उन पर फब भी रहा था। साड़ी के साथ उन्होंने कट स्लीव के ब्लाउज़ के साथ बहुत यूनिक दिख रहा था।
हमेशा की तरह कंगना ने अपने इस लुक को लेकर एक बार फिर साबित कर दिया कि उनका साड़ी स्टाईल हमेंशा की तरह इस बार भी परफेक्ट था। आप भी एयरपोर्ट पर ट्रेडि़शनल लुक को ट्राय करना चाहते है तो आप उनकी तरह साड़ी को अपने लिए चूज कर सकते है।