इंटरनेट डेस्क। दोस्तों आपको बता दे की सच्चे मन से पूजा करके हनुमान जी कृपा पा सकते है जिस व्यक्ति पर हनुमान जी की कृपा बनी रहती है उस व्यक्ति के पास किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं होती है।

घर में सुख शांति बनी रहती है। जिसके कारण घर में पेसो की बरकार बनी रहती है। दोस्तों आज हम आपको हनुमान जी के कुछ मंत्रों के बारे में बता रहे है जिनका नियमित रूप से जाप करने पर आपको सभी परेशानियों से छुटकारा मिलेगा। तो दोस्तों आप भी इन मंत्रो के बारे में जान लीजिये।


शास्त्रों के अनुसार भय नाश करने के लिए हनुमान मंत्र

हं हनुमंते नम:

प्रेत भूत बाधा दूर करने के लिए

हनुमन्नंजनी सुनो वायुपुत्र महाबल:।

अकस्मादागतोत्पांत नाशयाशु नमोस्तुते।।

द्वादशाक्षर हनुमान मंत्र

ऊँ हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट।

मनोकामना पूर्ण करवाने के लिए

महाबलाय वीराय चिरंजिवीन उद्दते।

हारिणे वज्र देहाय चोलंग्घितमहाव्यये।।

Related News