शादी के दिन चेहरे पर दिखेगा अलग ही निखार, बस स्किन के लिए करना होगा ये केयर
शादी से पहले होने वाली हल्दी की रस्म का मतलब ही दुल्हन की खूबसूरती को निखारना और उसमें चार चांद लगाना होता है। लेकिन जरुरी नहीं है कि एक दिन हल्दी लगाने से वो निखार नहीं मिलेगा, लेकिन आज हम आपको कुछ घरेलु उपाय बता रहे है, इसका इस्तेमाल आप कुछ महीनों या हफ्तों पहले शुरु कर दें। तो शादी के दिन आपके चेहरे पर अलग ही निखार दिखेगा।
ऑयली स्किन: अगर आपकी स्किन बहुत ऑयली है तो चेहरे को दो से तीन बार ऑयल-फ्री मॉयश्चराइज़र से धोएं। 15 दिनों में एक बार फेशियल कराएं। फेशियल या क्लीन अप से स्किन की गंदगी निकल जाती है और वह पहले से ज्यादा चमकदार और सॉफ्ट नजर आती है।
ड्रॉय स्किन: अगर आपकी स्किन ड्राय है तो चेहरा साफ करने के लिए शहद और ग्लिसरीन युक्त फेसवॉश का इस्तेमाल करें। इससे रेडनेस, ड्रायनेस और किसी भी तरह की एलर्जी होने की संभावना कम हो जाती है।
नॉर्मल स्किन: इस तरह की स्किन को अच्छा माना जाता है। चेहरे के किसी हिस्से में ऑयली तो किसी जगह ड्राय। ऐशे में मलाई, हल्दी और गुलाबजल को एख साथ मिलाकर लगाने से स्किन चमकदार बनी रहती है