इंटरनेट डेस्क। दोस्तों आपको बता दे की भगवान श्री गणेश सभी सुख समृधि देने वाले देवता है जिन्हें पञ्च देवो में भी स्थान प्राप्त है। देवी देवताओ की असंख्य बार इन्होने रक्षा की है। गणेश पुराण तो यह तक कहती है तीनो त्रिदेवो के ये पूजनीय है। भगवान गणेश जी बुधवार के दिन पूजा की जाती है इस दिन सच्चे मन से पूजा करने पर आपकी हर मनोकामनाएं पूरी होती है आज हम आपको गणेश जी ऐसे मेट्रो के बारे में बता रहे है जिनका नियमित रूप से जाप करने से आपको लाभ मिलेगा। तो दोस्तों आप भी इन मंत्रों के बारे में जान लीजिये।

गणेश जी स्तुति मंत्र

गजाननं भूतगणादि सेवितं

कपित्थ जम्बूफलसार भक्षितम्

उमासुतं शोक विनाशकारणं

नमामि विघ्नेश्वर पादपङ्कजम् ॥

गणेश जी के आव्हान के लिए इस मंत्र का प्रयोग भी कर सकते है

वक्रतुण्ड महाकाय कोटिसूर्य समप्रभ।

निर्विघ्नं कुरू मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा।।

दोस्तों आपको बता दे की आप किसी भी शुभ कार्य की शरुआत करते है तो सबसे पहले आप गणेश जी के स्तुति ( आव्हान ) मंत्र का उच्चारण अवश्य करना चाहिए। उसके पश्चात् ही कार्य की शुरुआत करना चाहिए ।

Related News