गणेश चतुर्थी के दिन करें इन मंत्रों का जाप, आपको मिलेगा बहुत लाभ
दोस्तों आपको बता दे की गणेश चतुर्थी इस बार 13 सितंबर को है और घर-घर में भगवान के स्वागत की तैयारियां चल रही हैं। इस खास अवसर पर गणेश जी मूर्ति घर में स्थापित की जाती है और फिर अनंत चतुर्दशी तक इसकी रोजाना विधि-विधान से पूजा की जाती है। लेकिन दोस्तों आज हम आपको गणेश जी के कुछ ऐसे मंत्रो के बारे में बता रहे है जिनका गणेश चतुर्थी के दिन जाप करने से आपको बहुत लाभ मिलेगा। तो दोस्तों आप भी इन मंत्रो के बारे में जान लीजिये।
1. ऊँ वक्रतुण्ड़ महाकाय सूर्य कोटि समप्रभ ।
निर्विघ्नं कुरू मे देव, सर्व कार्येषु सर्वदा ।। ”
2. त्रयीमयायाखिलबुद्धिदात्रे बुद्धिप्रदीपाय सुराधिपाय।
नित्याय सत्याय च नित्यबुद्धि नित्यं निरीहाय नमोस्तु नित्यम् ।। ”
3. ऊँ एकदन्ताय विहे वक्रतुण्डाय धीमहि तन्नो दन्तिः प्रचोदयात्
4. गजानंद एकाक्षर मंत्र
ऊँ गं गणपतये नमः ।।
5. गणपतिर्विघ्नराजो लम्बतुण्डो गजाननः।
द्वैमातुरश्च हेरम्ब एकदन्तो गणाधिपः॥
विनायकश्चारुकर्णः पशुपालो भवात्मजः।
द्वादशैतानि नामानि प्रातरुत्थाय यः पठेत्॥
विश्वं तस्य भवेद्वश्यं न च विघ्नं भवेत् क्वचित्