किसी भी ऑउटफिट पर आपके चांद से चेहरे को बेहद खूबसूरत लगेंगे ऐसे इयररिंग्स
Third party image reference
इन दिनों ट्रेडिशनल जूलरी की जगह स्टेटमेंट जूलरी की डिमांड गर्ल्स के बीच ज्यादा बढ़ रही रही है। इस तरह के जूलरी यूनिक और ट्रेंडी स्टाइलिश में होते हैं स्टेटमेंट जूलरी की सबसे अच्छी बात है कि इसे आप ट्रेडिशनल से लेकर वेस्टर्न हर एक आउटफिट्स के साथ टीमअप कर सकती हैं। नेकलेस से अलावा नए-नए डिज़ाइन्स वाली ईयररिंग्स इन दिनों ट्रेंड में है।
फेदर ईयरिंग्स:
Third party image reference
हेवी जूलरी पसंद ना करने वाली गर्ल्स के बीच लाइटवेट फेदर जूलरी काफी डिमांडिंग है। हैगिंग डिजाइन में तो ये और भी ज्यादा खूबसूरत लगते हैं।
ईयर चेन्स:
Third party image reference
इन ईयरिंग्स में एक चेन लगी होती है। कानों के निचले और ऊपरी हिस्सों से चेन जुड़ी हुई होती है। पूरे कान को कवर करने वाले ये ईयरिंग्स हर तरह के आउटफिट्स के साथ कैरी किए जा सकते हैं।
क्लिप ईयरिंग्स:
Third party image reference
टॉप्स स्टाइल में ऐसे ईयरिंग्स वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ बहुत जंचते हैं। टॉप्स पर क्लिप होने की वजह से इन्हें अगर पियरसिंग नहीं भी करा रखी है तो कैरी कर सकते हैं।