चिकन, मटन के अलावा आपने बीफ और पोक के दुकान के बारे में सुना और देखा होगा लेकिन क्या वाकई में इतना घोर कलयुग आ गया है कि एक इंसान ही दूसरे इंसान का मांस खाने लगे और इन्सानों का मांस खुलेआम दुकानों पर भी बिकने लगे। आपको यह सुनने में भले ही अजीब लग रहा है लेकिन कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर रोंगटे खड़ी कर देने वाली तस्वीरें वायरल हुईं थी।

अब हम आपको कुछ तस्वीर दिखा रहे है जिसे देख आपको लगेगा ये सब सच है लेकिन आपको बता दे सोशल मीडिया पर वायरल हुई इन तस्वीरों की असलियत कुछ और ही है, दरअसल ये पूरी घटना है लंदन के एक मार्केट की है, जहां जानवरों के मांस की तरह इंसानों के शरीर के टुकड़े-टुकड़े टंगे हुए हैं।

इंसानी मांस से सजे इस बाजार का मकसद जॉम्बी नाम के एक नए वीडियो गेम को प्रमोट करना था और इसलिए इस गेम को बनाने वाली कंपनी कैपकॉम ने इस पूरे सेट को तैयार किया था। जब लोगों को इस बाजार की पूरी असलियत बताई गई तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।

Related News