बियर ग्रिल्स के फेमस शो ‘मेन वर्सेज वाइल्ड’ में आपने वोग विलियम से लेकर नील मॉरिसी को मन मारकर अपना यूरीन पीते देखा होगा,वहीं, दूसरी ओर एक ऐसा शख्स सामने आया है जो अपना ही यूरीन बेहद चाव से पीता है। 32 वर्षीय हैरी इंग्लैंड के शहर हैंपशायर का रहने वाला है, हैरी का कहना है कि वह रोजाना करीब 200 एमएल बासी यूरीन पीता है, उसका ये यूरीन एक हफ्ते से लेकर करीब एक महीने तक पुराना होता है।


हैरी का दावा है कि रोजाना बासी यूरीन पीने से न सिर्फ उसका मानसिक अवसाद कम हुआ है, बल्कि वह पहले से ज्यादा जवां भी दिखने लगा है।

हैरी ने बासी यूरीन में एंटी एजिंग प्रोडक्ट्स होने का भी दावा किया है, वह पिछले चार सालों से लगातार रोजाना सुबह अपना बासी यूरीन पी रहा है, हैरी का कहना है कि इसका नियमित रूप से सेवन करने से वह ज्यादा खुश, सेहतमंद और बुद्धिमान हुआ है।

Related News