OMG इस शख्स ने अपने माथे पर लगवा लिया 175 करोड़ रुपए का हीरा
पूरी दुनिया में कई लोग अपने अजीबोगरीब और महंगे महंगे शौक के लिए जाने जाते हैं। कोई अपने ड्रेसिंग स्टाइल से तो कोई अपने लाइफस्टाइल से लेकिन आज हम ऐसे शख्स के बारे में बताएंगे जिसने अपने महंगे शौक के चलते ऐसा काम किया है जिसके चर्चे हर जगह है।
आज हम आपको एक ऐसे ही शख्स से मिलवाने जा रहे हैं, जिसने अपने अजीबोगरीब शौक के चलते हाल ही में अपने माथे पर करीब 175 करोड़ रुपए का हीरा लगवाया है।
जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि अमेरिका के रैपर लिल उजी वर्ट ने अपने माथे पर एक 11 कैरेट का गुलाबी हीरा जड़वाया है, जिसकी कीमत 24 मिलियन डॉलर यानी कि करीब 175 करोड़ रुपए है।जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि इस खूबसूरत गुलाबी हीरे को रैपर वार्ट ने इलियर इलियांटे से खरीदा है, जो डायमंड का कारोबार करती है।