OMG! ऐसा गांव जहां मनुष्य और पशु- पक्षियों की आंखें तो हैं लेकिन कुछ देख नहीं पाते, जानिए क्यों ?
दुनिया भर में बहुत से ऐसे जगह है जहां की परम्परा और रहन सहन बहुत अलग है लेकिन आज हम आपको एक ऐसे गांव के बारे बता रहे है, जहां रहने वाले इंसानों से लेकर पशु-पक्षी तक सब अंधे ही हैं और ये गांव काफी बड़ा रहस्यमयी भी है। इसी के कारण यहां रहने वाले पक्षी उड़ तक भी नहीं पाते हैं , लेकिन अब सवाल ये है कि यहां लोगों की आंखें तो हैं लेकिन वे कुछ देख नहीं पाते हैं,ऐसा क्यों,,,,
सूत्रों के मुताबिक़, 'टिल्टेपक' नामक इस गांव में जोपोटेक जनजाती के लोग बसते हैं और वे कहते हैं कि यहां जन्म के समय बच्चे एकदम ठीक होते हैं मगर कुछ दिनों बाद ही वे दृष्टिहीन हो जाते हैं, उन्हें किसी भी तरह से कुछ नजर नही आता है।
इस गांव में किसी भी झोपड़ी में आपको एक भी खिड़की देखने को नहीं मिलेगी और गांव में तकरीबन 70 झोपड़ियां हैं। वहीं इनकी दुनिया अजीबोगरीब बातों से भरी है, फिर चाहें आप इनके खानपान या रहन-सहन को ले लें।