दोस्तों, हिंदू धर्म में भगवान श्रीगणेश को प्रथम पूज्य कहा गया है। किसी भी शुभ कार्य से पहले इनकी पूजा की जाती है। भगवान श्रीगणेश की पूजा भक्तगण बुधवार के अतिरिक्त गुरुवार के दिन भी करतें हैं। गणपति अपने भक्तों पर प्रसन्न होकर खूब सारे वरदान देते हैं। श्रीगणेश की पूजा में यह चीजें अर्पित कर उन्हें जल्द ही खुश किया जा सकता है।

दूर्वा
गुरुवार के दिन 11 दूर्वा श्री गणेश के पेट पर चिपकाएं। धन संबंधी इच्छाएं पूरी होती हैं।

सिंदूर
मान्यता है कि भगवान श्रीगणेश को सिंदूर अत्यंत प्रिय है। अत: गुरुवार के दिन हल्दी मिश्रित सिंदूर उनके चरणों में अर्पित करने से हर मनोकामना जल्द ही पूरी होती है।

गुड़हल का फूल
भगवान श्रीगणेश को लाल पुष्प बहुत प्रिय है, विशेषकर गुड़हल का फूल। भगवान गणपति के सिर पर लाल गुड़हल का फूल अर्पित करें तथा सूखने पर उसे पर्स में रखें। इससे आपकी सभी बाधाएं दूर होंगी।


मोदक

श्री गणेश को बुधवार या गुरुवार के दिन 4 मोदक या लड्डू का भोग लगाएं। एक मोदक अपने पास रखें, दूसरा मंदिर गणेश मंदिर में चढ़ा दें। तीसरा मोदक किसी 4 साल के बच्चे को दें। चौथा मोदक स्वयं खा लें। श्रीगणेश की कृपा से धन प्राप्ति होती है।

Related News