Third party image reference

शादियों का सीजन बस सुरु होने ही वाला है और अब तक दुल्हनों ने अपने लिए शॉपिंग करना सुरु भी कर दिया है। इस वेडिंग अगर आप बैंगल के साथ करीले वियर करने की सोच रहे है तो इंडियन ब्राइड्स में अलग-अलग डिजाइन्स व पैटर्न वाले करीलों की डिमांड बढ़ रही हैं, जिसको दुल्हनें ट्रैंड व अपनी पसंद के हिसाब से कैरी कर रही हैं।

Third party image reference

पर्ल कलीरे : रॉयल लुक के लिए आप पर्ल स्टोन वाली ज्वैलरी इन दिनों खूब डिमांड में है जो रॉयल लुक देती है। आपकी पर्ल ज्वैलरी से मैचिंग कलीरे ट्राई करें।

Third party image reference

थ्रैड वर्क कलीरे : ट्रेडिशनल टच के लिए थ्रैड वाले कलीरे भी काफी ट्रैंड में है जिन्हें आप अपनी ब्राइडल आउटफिट के साथ मैचिंग करके कैरी कर सकती हैं।

Third party image reference

गोल्डन कलीरे : अगर आपको ज्यादा हैवी कलीरे पसंद नहीं है तो आप गोल्डन कलीरे किसी भी कलर के आउटफिट के साथ सूट कर जाते है जो इन दिनों ब्राइड्स की पहली पसंद बने हुए है।

Third party image reference

पॉम-पॉम स्टाइल : पॉम-पॉम स्टाइल न केवल डैकोरेशन व कपड़ों में ट्राई किया जा रहा है बल्कि कलीरों में भी इनकी खास अहमियत बनती जा रही है। पॉम-पॉम फिर चाहे कलरफुल फैब्रिक वाले हो या गोल्डन।

Related News