अब साड़ी के साथ स्टाइलिश ब्लाउज की जगह आप कैरी करें सिंपल शर्ट, मिलेगा परफेक्ट लुक
इंटरनेट डेस्क। हर दिन फैशन का दौर बदलता रहता है। फैशन में हर दिन कुछ न कुछ नया आता ही रहता है ,अगर बात साड़ी की करें तो यह फैशन हमेशा से एवरग्रीन रहा हैं।
बस फर्क इतना है कि उनका साड़ी बांधने का स्टाइल और ब्लाउज डिजाइन्स समय के साथ चेंज होता रहता हैं। साड़ी को नया ट्विस्ट लेना हो तो बॉलीवुड के दीवाज के ब्लाउज के ट्रैंडी ब्लाउज कलैक्शन से टिप्स लिए जा सकते हैं।
आजकल बॉलीवुड दीवाज अपने सिंपल ट्रैडीशनल लुक को भी खूबसूरत इंडो-वैस्टर्न लुक देना बखूबी जानती हैं। अगर आप अपने साड़ी को इंडो-वैस्टर्न लुक चाहते है तो आप साड़ी सिंपल ब्लाउज शर्ट वियर करें। अगर आप साड़ी में बाकि सभी से डिफरेंट और यूनिक लुक पाना चाहते है तो आप साड़ी की इस तरह से कैरी करें।
किसी इवेंट या फंक्शन में आपने अक्सर बॉलीवुड दीवाज को शर्ट वियर किया देखा, जिसे वह केवल जींस या शॉर्ट के साथ नहीं बल्कि साड़ी और स्कर्ट स्टाइल लहंगे के साथ भी वियर करती हैं। अगर आप भी अपने ट्रैडीशनल वियर को नया ट्विस्ट देना चाहती है तो शर्ट के साथ साड़ी, प्लाजो पेंट व स्कर्ट ट्राई करें जो आपको क्लासी लुक देगी।