अब घर पर ही चॉकेलेट से आप अपना खुद का ब्यूटी प्रोडक्ट्स तैयार कर सकती हैं, जानिए कैसे?
चॉकलेट हर लड़की की फेवरेट होती है, लेकिन क्या आप जानते है जिस चॉकलेट को आपको खाना इतना पसंद है वो आपकी खूबसूरत बढ़ाने में भी मदद करती है, इसकी मदद से आप स्क्रब से एंटी-एजिंग क्रीम तक तैयार कर सकती हैं, हां, इसके लिए आप हमेशा डार्क चॉकलेट का इस्तेमाल करें।
अपना होममेड चॉकलेट क्लेन्ज़र बनाने के लिए 1 बड़े चम्मच चॉकलेट (पिघली हुई चॉकलेट) में 1 बड़ा चम्मच शहद और 1 बड़ा चम्मच चीनी मिलाकर स्क्रब करें, हफ्ते में दो बार इस स्क्रब का इस्तेमाल करें, इससे आपको क्लीन और क्लीयर स्किन मिलेगी।
चॉकलेट में मौजूद flavonoid एंटीऑक्सीडेंट और कोकोआ कॉलेजन ब्रेकडाउन को कम कर स्किन इलैस्टिसिटी बढ़ाते हैं। इससे बढ़ती उम्र का असर जल्द नजर नहीं आता। इस एंटी-एजिंग क्रीम को बनाने के लिए चॉकलेट को पिघलाकर दूध में मिलाकर मोटा पेस्ट तैयार करें। इसे चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट बाद धो लें। हफ्ते में दो-तीन बार इसका इस्तेमाल काफी रहेगा।