लाइफस्टाइल डेस्क: इस फैशनेबल समय में हर लडक़ी चाहती है की वह खूबसूरत और स्टाइलिश नजर आएं जिसके लिए वह फैशन टे्रंड के अनुसार हर एक चीज को फॉलो करती नजर आती है पर चेहरे की खूबसूरती के साथ साथ शरीर के बाकी अंगों की खूबसूरती पर ज्यादातर लड़कियों का ध्यान नहीं जाता है ऐसे में चेहरे के साथ.साथ आपको पीठ का बराबर ध्यान रखना बेहद जरूरी है क्योंकि शरीर का हर अंग बहुत मयाने रखता है क्योंकि कई बार आप पीठ पर ध्यान नहीं देते जिसके कारण आप बैकलेस नहीं पहन पाते जिसके कारण आपकों शर्मिंदा भी होना पड़ता है अगर आप भी बेकलेस पहनना पसंद करती है पर इस समस्या के कारण नहीं पहन पा रही है तो आज हम आपकों कुछ ऐसे ब्यूटी टिप्स के बारे में बताएंगे जो पीठ को खूबसूरत बना देंगे


ब्यूटी के लिए नींबू बेहद फायदेमंद होता है इसके रस में आप थोड़ा सा जैतून का तेल और ग्लिसरीन मिला लें अब इसेे लगाए जिससे त्वचा का कालापन दूर होगा हफते में 1.2 बार प्रयोग करने से पीठ का रंग साफ होने लगता है जिससे वह सूंदर व आकर्षक भी दिख सकेइसी तरह आप नींबू के रस में गुलाब जल और ग्लिसरीन मिलाकर भी एक पेस्ट तैयार कर सकते है इसे लगाने से आपकी पीठ न केवल साफ होगी बल्कि चमकदार भी बनती है अगर आप नियमित रूप से इसका इस्तेमाल करेेंगे तो इससेे आपकी पीठ से कालापन दूर होगा


इसके अलावा आप एलोवेरा जेल का भी इस्तेमाल कर सकते है वैसे भी ये ब्यूटी के लिए बेहद फायदेमंद चीजों में से एक प्राकृतिक चीज है सबसे पहले आप इसकी एक परत अपनी पीठ पर लगा लें इसके बाद कुछ देर के लिए छोड़ देना है अब आप पानी से इसे साफ करें जिससे धीरे.धीरे आपकी पीठ साफ होने लगेगी और साथ ही आपकी त्वचा सम्बन्धी और समस्या भी दूर होगी

Related News