दुनिया की इस खतरनाक जगह पर 100 साल से इंसान ही नहीं जानवरों के जाने पर भी है पाबंदी
दुनिया की हर जगह पर जाने के कोई ना कोई साधन जरूर हैं, लेकिन दुनिया में कई जगह ऐसी भी हैं जहां आसानी से जाया जा सकता हैं लेकिन जाने की मनाही हैं। ऐसी ही एक जगह के बारे में आज हम बात करने जा रहे हैं जहां 100 साल से कोई नहीं गया हैं और इंसान क्या यहां जानवर को भी जाने की मनाही हैं।
हम बात कर रहे हैं। फ्रांस के उत्तर-पूर्वी इलाके में स्थित जगह की जहां लोगों के नहीं आने के पीछे एक खतरनाक कहानी है, जो हैरान कर देती है। इस जगह का नाम 'जोन रोग' है। यह इतना खतरनाक है कि यहां जगह-जगह 'डेंजर जोन' के बोर्ड लगाए हुए हैं। ऐसा इसलिए किया गया है कि अगर कोई गलती से भी इस जगह के आसपास आ गया तो वह यह बोर्ड पढ़कर आगे बढ़ने की गलती नहीं करेगा। हालांकि इस जगह को फ्रांस के बाकी जगहों से अलग-थलग रखा गया है, ताकि यहां तक कोई आ न सके।
इस जगह को 'रेड जोन' के नाम से भी जाना जाता है। कहा जाता है कि प्रथम विश्व युद्ध से पहले इस इलाके में कुल नौ गांव थे, जहां लोग रहते थे और खेती-बाड़ी कर अपना गुजारा करते थे। लेकिन विश्व युद्ध के समय इस जगह पर इतने बम-गोले गिरे कि पूरा का पूरा इलाका ही तहस-नहस हो गया, कई लोग मारे गए और यह जगह रहने लायक नहीं बची।
कहा जाता है कि इस पूरे इलाके में भारी मात्रा में केमिकल युक्त युद्ध सामग्री फैली हुई है, जिसकी वजह से यहां की जमीन जहरीली हो गई है। इतना ही नहीं, यहां की पानी में भी जानलेवा तत्व मिले हुए हैं। चूंकि यह इलाका बहुत बड़ा है और पूरे इलाके की जमीन और पानी को केमिकल मुक्त बनाना संभव नहीं था, इसलिए फ्रांस सरकार ने यहां लोगों के आने पर ही पाबंदी लगा दी।