देश में कोरोना से मौत का आंकड़ा तीन लाख को पार कर गया है। वर्ल्डोमीटर के मुताबिक रविवार रात 10 बजे तक 24 घंटों में 4,056 और संक्रमितों की मौत से महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3,03,355 हो गई। इसी के साथ भारत अमेरिका और ब्राजील के बाद तीसरा ऐसा देश बन गया है जहां पर कोरोना वायरस से 3 लाख लोगों की मौत हुई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि रविवार सुबह आठ बजे तक 24 घंटों में 21,23,782 नमूनों की कोरोना जांच का नया कीर्तिमान स्थापित किया गया। इस दौरान कोरोना के नए मामलों की संख्या 35 दिन बाद ढाई लाख से कम रही। लगातार पांचवां दिन है जब भारत में 20 लाख से अधिक नमूनों की जांच एक दिन में की गई।

2.4 लाख नए मामले मिलने से कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,65,30,132 हो गई है। इस दौरान 3,741 और कोरोना मरीजों की मौत के बाद महामारी से मरने वाले की संख्या बढ़कर 2,99,266 हो गई है।

Related News