अक्सर आम जिंदगी में लोग सेलेब्स के अंदाज, लुक, स्टाइल यहां तक की उनकी लाइफस्टाइल को भी फॉलो करना पसंद करते हैं, आपको बता दे की कई ऐसे सेलेब्स हैं, जो डिजाइन आउटफिट्स के साथ महंगे बैग्स भी कैरी करते हैं, जी हां बॉलीवुड की कई ऐसी एक्ट्रेस हैं जिनके यूनिक हैंडबैग्स ट्रेंड में रह चुके हैं, जिनकी कीमत हजारों में नहीं बल्कि लाखों में आंकी जा चुकी है,आज हम इस आर्टिकल के जरिये कुछ एक्ट्रेस के महंगे हैंडबैग्स के बारे में चर्चा करेंगे

दबंग एक्ट्रेस में से एक कंगना रनौत अपने स्टाइल से अक्सर हर किसी के होश उड़ा देती हैं, इस एक्ट्रेस को अक्सर एयरपोर्ट पर महंगे बैग को कैरी किए देखा गया है,ऐसे में कंगना एक बार हर्मीस बिर्किन का एक हैंडबैग कैरी किए दिखी थीं, खबरों की मानें को कंगना के इस बैग की कीमत 12 से 15 लाख तक रुपये आंकी गई थी

अगर बार करे आलिया भट्ट की तो एक्ट्रेस एक्टिंग ही नहीं, स्टाइल से भी दिलों को जीत लेती हैं, ये अपने हर एक अंदाज से अक्सर फैंस के बीच छाई रहती हैं , आपको बता दें कि आलिया भट्ट के पास शानदार बैग्स का कलेक्शन भी है, फोटो में जो आलिया भट्ट बैग कैरी किए हैं, उसकी कीमत डेढ़ लाख रुपये हैं।

आपको पता ही होगा की करीना कपूर खान बॉलीवुड की सबसे स्टाइलिश एक्ट्रेस में से एक हैं,करीना फैंस के सामने कई बार एक्सपेंसिव हैंडबैग्स को कैरी किए दिखाई दे चुकी हैं, करीना का एक हैंडबैग छा गया था, ये बैग हर्मीस बिर्किन ब्रांड का है, रिपोर्ट्स के अनुसार करीना के इस हैंडबैग की कीमत 7 लाख रुपये हैं।

प्रियंका चोपड़ा का हर अंदाज अक्सर हर किसी से अलग होता है,प्रियंका के क्लासी लुक पर अक्सर फैंस की निगाह ठहर जाती है,महंगे कपड़े हों या फिर बैग्स प्रियंका के कलेक्शन में सब मौजूद है,एक फोटो सामने आई थी जिसमें प्रियंका को फेंडी ब्रांड के बैग को कैरी किए देखा गया था, रिपोर्ट्स में इसकी कीमत 2.5 लाख रुपये बताई गई थी

Related News