अब नहीं होगा बैकलेस पहनने में शर्मिदगी, ऐसे दूर करें एक्ने की समस्या
लाइफस्टाइल डेस्क- इस फैशनेबल समय में हर कोई खूबसूरत रहना चाहता है जिसके लिए वह अपनी त्वचा का खास ध्यान रखते है जिससे वह हर आउटफिट में बेहद खूबसूरत नजर आ सके आजकल के इस फैशन के दौर में ज्यादातर लड़कियां बैकलेस पहनना पसंद करती है पर पीठ के कालेपन और एक्ने की समस्या के कारण वह इन्हे नहीं पहन पाती है कई बार लड़कियां इन समस्याओं के कारण शर्मिदगी का सामना भी करती है ऐसे में पीठ पर अगर एक्ने की समस्या हो तो इम्प्रैशन भ अच्छा नहीं पड़ता है इसलिए आज हम आपकों ऐसे टिप्स बताएंगे जिससे इस समस्या से छुटकारा पा सकते है आइए जानते है
ब्यूटी के लिए एलोवेरा बेहद फायदेमंद होता है इसमें एंटी.बैक्टीरियल व एंटी.फ्लेमेटरी के गुण मौजूद होते है जो त्वचा से जुड़ी कई तरह की प्रॉबल्म को होने से रोकते वहीं स्किन से जुडी समस्याओं से छुटकारा भी दिलाने मेें कारगार होते है ऐसे में अगर आप इस तरह की समस्या से परेशान है तो आप एलोवेरा जैल, या एलोवेरा की पत्तियों से निकले रस को पीठ के पिंपल्स पर अप्लाई कर सकती हैं इस मास्क को 30 मिनट तक एक्ने पर लगाए जिससे समस्या दूर होगी
इसी तरह आप हल्दी पाउडर का भी इस्तेमाल कर सकते है वैसे इसका सदियों में ज्याद किया जाता है पर आप इसे किसी भी मौसम में त्वचा से जुडी समस्या को दूर करने में कर सकेत है इस नेचुरल तरीके से स्किन को फेयर मिलती है वहीं एक्ने से छुटकारा मिलता आप पाीन1 टीस्पून हल्दी पाउडर मिलाकर मास्क बनाए जिसे उस जगह लगाए करीब तीस मिनट बाद वॉश करें जिससे फायदा दिखने लगेगा