आकाश अंबानी की शादी में बहुत खूबसूरत दिखी मां नीता अंबानी, देखें तस्वीरें
हाल में मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी और श्लोका मेहता 9 मार्च को शादी के बंधन में बंधे थे। आकाश और श्लोका की शादी 9 मार्च को मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में हुई थी। जिसमें राजनीति और स्पोर्ट्स समेत बॉलीवुड की बड़े-बड़े सितारे शामिल हुए थे। इस दौरान दुल्हन बनी श्लोका बहुत खूबसूरत दिख रही थी। लेकिन दुल्हन के साथ-साथ सास नीता अंबानी का लुक भी कुछ कम नहीं था।बात करे नीता की तो अबु जानी संदीप खोसला के डिजाइनर लहंगे के साथ कॉन्ट्रास्टिंग हैवी ज्वैलरी में नीता अंबानी बेहद खूबसूरत लग रही है। उनके लहंगे में काफी हैवी और खूबसूरत जड़ी का काम किया हुआ है। वहीं अगर दुपट्टे की बात करें तो इस सिल्क दुपट्टे पर हैंड एम्ब्रॉएडरी की गई थी।अगर आप भी बहुत जल्द किसी शादी का हिस्सा बनने वाले है तो आप नीता अंबानी के इस लुक से आईडिया ले सकती है। अगर आप भी पार्टी के दौरान इस तरह की उटफिट और जूलरी कैरी करती है तो सचमुच आपकी खूबसूरती लाखों में एक होगी।