Nirjala Ekadashi 2021: निर्जला एकादशी पर इस साल बन रहा है ये शुभ योग, मनोकामनाएं होगी पूरी
हिंदू धर्म में एकादशी का व्रत काफी अहम माना गया है। ज्येष्ठ महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी को निर्जला एकादशी के नाम से जाना जाता है। बहुत से लोग ये व्रत रखते हैं। हर महीने में दो बार एकादशी आती है। इस बार निर्जला एकादशी 21 जून को है। इस दिन व्रत करने वाले व्यक्ति को बिना पानी पिएं रहना होता है।
बन रहा है सिद्धि योग
निर्दला एकादशी इस साल सोमवार के दिन पड़ रही है। इसलिएइस दिन शिव और सिद्धि योग बन रहा है इस से इसका और भी अधिक महत्व है। 21 जून को शाम 5:34 मिनट तक शिव योग रहेगा और इसके बाद सिद्धि योग आरंभ हो जाएगा। इस योग में व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है ,इस दौरान में किया गया प्रत्येक कार्य सफल होता है।
निर्जला एकादशी 2021 समय
निर्जला एकादशी सोमवार, जून 21, 2021 को
एकादशी तिथि प्रारम्भ – जून 20, 2021 को 04:21 पी एम बजे
एकादशी तिथि समाप्त – जून 21, 2021 को 01:31 पी एम बजे
पारण तिथि के दिन द्वादशी समाप्त होने का समय – 10:22 ए एम