इन कामों में भी इस्तेमाल हो सकती है छोटी सी टूथपिक, जानकर होगी हैरानी
टूथपिक का इस्तेमाल आपने अक्सर कुछ खाने के लिए या फिर दांत से फसे खाने को निकालने के लिए किया होगा लेकिन आज हम आपको टूथपिक के कुछ ऐसे इस्तेमाल बताने जा रहे हैं जिन्हे जानकर आप हैरान रह जाएंगे।
पौधों में मिट्टी की नमी को चेक करने के लिए टूथपिक का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए आपको मिट्टी में टूथपिक में डालना है और इसके बाद इसे निकालें। अगर आपकी टूथपिक गीली व मिट्टी लगी हुई निकलती है तो पौधों को पर्याप्त पानी मिल रहा है और वो सुखी ही रहती है तो पानी पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल रहा है।
नेलआर्ट की मदद से अपने नाखूनों को अट्रेक्टिव लुक देने के लिए भी आप टूथपिक का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस से आप मनचाही डिजाइन अपने नाखूनों पर बना सकते है।
अगर आप क्राफ्ट का कोई सामान बना रहे हैं और आपको किसी छोटी सी जगह पर ग्लू लगाना है तो हाथ से लगाने पर वह फ़ैल जाता है। इसके लिए आप टूथपिक का इस्तेमाल कर सकते हैं।
टूथपिक कुकिंग में भी आपकी मदद कर सकती है।अगर आप कुकिंग पॉट में खाना बना रही हैं तो ऐसे में आप अपने कुकिंग पॉट व लिड के बीच में एक टूथपिक रखें। इससे पॉट में से स्टीम आसानी से निकल जाएगी। इससे खाने का उबलकर नीचे गिरने की संभावना कम हो जाएगी।