नाइट लाइफ और पार्टी को भरपूर इंजॉय के लिए जा रहे है बैंकॉक, तो जरूर जाए इन जगहों पर भी
इंटरनेट डेस्क: अगर आप भी नाइट पार्टी का भरपूर आनंद उठाना चाहते है और देश से दूर जाने का घूमने का प्लान बना रहे है तो आपके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन होगा बैंकॉक जिसका नाम सुनते ही कई लोगों के मन एक खूबसूरती सी छवि आने लगती है और आज के समय में ज्यादातर युवाओं की घूमने की पसंदीदा जगहों में से भी एक है क्योंकि बैंकॉक की नाइट लाइफ और मसाज पूरे दुनिया भर में मशहूर हैं यहां घूमने के लिए ऐसी कई स्पेशल जगहें मौजूद जहां जाने के बाद आपका मजा दुगुना होने वाला है ऐसे में अगर आप भी कहीं घूमने जाना चाहते हैं तो आपको बता दें यहां की कुछ खास जगहों के बारे में जहां जाना भूले नहीं आइए देखते है
’ द ग्रैंड पैलेस: अगर आप बैंकॉक जाने की प्लानिंग कर रहे है तो आप शहर के बीचोबीच स्थित द ग्रैंड पैलेस में जाना ना भूलें ये बेहद ख्ूाबसूरत जगह है नदी के किनारे बने द ग्रैंड पैलेस में आपको अद्भुत वास्तुकला निर्माण का नजारा देखने को मिलता है जिससे आपकी ट्रिप यादगार रहेग, लेकिन यहां जाने से पहले एक बात का ध्यान रखें की आप यहा पूरे कपड़े पहन कर ही जाए नहीं तो आपको यहां प्रवेश नहीं मिलेगा क्योंकि ये पवित्र स्थलों में से एक है
इसी तरह आप यहां जाने के बाद वाट फो जाना न भूले जी हां टैम्पल ऑफ रिक्लाईनिंग बुद्ध के नाम से प्रसिद्ध ये जगह प्रमुख स्थलों में से एक है यहां आपको 400 सोने के पानी चढ़ी 46 मीटर लंबी बुद्ध की लेटी हुई प्रतिमा देखने को मिलेगी जो काफी खूबसूरत है परिसर में रंग बिरंगी टाइल्स, चीनी मिट्टी के फूल और चीनी मूर्तियां देखने लायक हैं इसके अलावा सियाम ओशन वल्र्ड का आंनद जरूर उठाए अगर आप फैमिली के साथ बैंकॉक घूमने आए हैं तो सियाम ओशन वल्र्ड जाए जी हां आपकों बतादें की ये थाईलैंड का फॉर डी मूवी थिएटर यहीं बना है, इसके अलावा यहां के विशाल सियाम पैरागॉन शॉपिंग मॉल में आकर आपको ऐसा लगेगा जैसे आप समुद्र के अंदर आ गए हों