कोरोना वायरस का नया प्रकार पहले से ज्यादा घातक है और इससे ज्यादा लोगों की मौत हो सकती है, एक स्टडी में इस बात का खुलासा हुआ है, पिछले प्रकारों की तुलना में वायरस का ये नया स्ट्रेन 56 प्रतिशत अधिक फैलने वाला है, लंदन स्कूल ऑफ हाइजीन एंड ट्रॉपिकल मेडिसिन के सेंटर फॉर मेथेमेटिकल मॉडलिंग ऑफ इन्फेक्शियस डिसीज़ की एक स्टडी में इस बात का खुलासा हुआ है।

इससे पहले वैज्ञानिकों ने कहा था कि ब्रिटेन में सबसे पहले पता चले तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस के नये स्वरूप (स्ट्रेन) से फिलहाल टीकों के कम प्रभावी होने की संभावना नहीं है लेकिन यदि समय के साथ और उत्परिवर्तन होते हैं तो टीकों में उचित बदलाव करने होंगे।

ब्रिटेन में 21 सितंबर को नये वायरस स्ट्रेन वीयूआई-202012/0 का पता चला था. भारत समेत 40 से अधिक देशों ने ब्रिटेन से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के परिचालन पर रोक लगा दी है और नये वायरस के तेजी से फैलने के मद्देनजर अनेक वैज्ञानिकों ने इसे जरूरी कदम कहा है।

Related News