ब्रिटेन वाले कोरोना वायरस से सावधान होने को वक्त का आ चुका है क्योंकि ब्रिटेन और यूरोपीय देशों को संक्रमित करने वाला कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन अब भारत भी पहुंचा चुका है,बेंगलुरू, हैदराबाद, पुणे के अलावा यूपी के मेरठ में भी यूनाइटेड किंगडम (UK) वाले नए कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज पाए गए हैं।

जान लें कि कोरोना का नया स्ट्रेन अधिक संक्रामक लेकिन कम खतरनाक माना जा रहा है,जिस तरह कोरोना के नए स्ट्रेन का शिकार एक दो साल की बच्ची हुई है तो इस बात का डर भी बढ़ गया है कि क्या नया स्ट्रेन छोटे बच्चों को तेजी से संक्रमित करता है।


फिलहाल कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर शोध जारी हैं,​जिसके बाद ही मालूम चलेगा मासूमों पर नया कोरोना कितना भारी है, फिलहाल मेरठ की घटना के बाद मासूमों में कोरोना संक्रमण को लेकर और ज्यादा एहतियात बरतने की बात कही जा रही है।

Related News