Navratri 2021: नवरात्रि के 1 दिन पहले घर में कर लें यह जरूरी काम, मिलेगी मां की असीम कृपा
इस बार चैत्र नवरात्रि 13 अप्रैल से पड़ रही है। यानि बस एक दिन बाद चारों ओर मां के जयकारे लगते हैं। इन नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा होती है। मां की कृपा पाने के लिए भक्त नौ दिन का व्रत रखते हैं, और हर दिन बहुत ही विधिपूर्वक माता की पूजा करते है, लेकिन आपको बता दे नवरात्रि के पावन पर्व से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। आइए जानते हैं नवरात्रि पर्व शुरू होने से पहले वह कौन-कौन से काम हैं जो हमें कर लेने चाहिए।
सबसे पहला काम जो है , घर की पूरी तरह से साफ़-सफाई कर लेनी चाहिए। ताकि आपका पूरा घर पवित्र दिखे। नवरात्रि के पहले दिन घटस्थापना भी की जाती है। ऐसे में आपको अपने पूजा स्थल यानी जहां पर आप घटस्थापना करने वाले है। उस स्थान को अच्छे से साफ कर लीजिये। अगर घर में गंगाजल हो तो वहां पर गंगाजल भी छिड़क दें, ताकि आपका पूरा घर पवित्र हो जाये।
हिन्दू धर्म में स्वास्तिक के निशान का विशेष महत्व है। नवरात्रि के पहले ही घर के मुख दरवाजे पर स्वास्तिक की निशान बना लें। यह निशान किसी ऐसी चीज से बनाएं ताकि यह पूरे नौ दिन तक चले।
ये ध्यान रखें कि पूजा के दौरान हर चीज आपके सामने रहे, जैसे पूजा के लिए फूल, फल , धुप दीप आदि।