Natural Glowing Skin: नैचुरल ग्लोइंग त्वचा के लिए हर दिन ये 5 काम !
कोरोना वायरस महामारी में एक चीज़ ये अच्छी हुई कि हम सभी को घर पर रह कर अपनी त्वचा की देखभाल करने का काफी समय मिल गया। आइए जानें कैसे आसान तरीकों से त्वचा को बेहतर बना सकते हैं। आज हम बता रहे हैं कि कैस घर पर रह कर ही आप आसानी तरीकों से अपनी त्वचा को बेहतर बना सकती हैं।
1. अपनी त्वचा को हाइड्रेट रखें
सुबह शाम त्वचा को क्रीम से हाइड्रेट करें और साथ ही खूब पानी पिएं। साथ ही त्वचा की बेहतरी और ग्लो पाने के लिए, ये जानना बेहद ज़रूरी है कि स्किन किस तरह की है। ऑयली है, रूखी या फिर दोनों का मिश्रण।
2. टोनर का इस्तेमाल
क्लिंसिंग, टोनिंग और मॉइश्चराइज़िंग के लिए एक अच्छे टोनर में इंवेस्ट करें। त्वचा को साफ करने के बाद उस पर टोनर और फिर मॉइश्चराइज़र लगाएं।
3 . स्क्रब करना न भूलें
हफ्ते में दो बार डेड सेल्स को दूर करने के लिए स्क्रब करें। नियमित रूप से स्क्रब करने से ब्लड सर्क्यूलेशन बढ़ता है और त्वचा चिकनी और कोमल बन जाती है।
4. सनस्क्रीन का करें इस्तेमाल
त्वचा को सूरज की किरणों से बचाना बेहद ज़रूरी है, इसके लिए सनस्क्रीन क्रीम जरूर लगाए।
5 . खाने में एंटीऑक्सीडेंट शामिल करें
इन सबके साथ ही त्वचा को अंदर से भी पोषण देने की ज़रूरत होती है। प्राकृतिक ग्लो के लिए, अपनी डाइट में एंटीऑक्सीडेंट्स को ज़रूर शामिल करें। अंगूर, बैरीज़ और नट्स ज़रूर खाएं।