नासा के वैज्ञानिकों को भी खाली लौटना पड़ा ,उत्तराखंड के इस मंदिर का अनोखा चुंबकीय चमत्कार है रहस्य,आइये जानिए
उत्तराखंड जैसे खूबसूरत राज्य से पूरा देश वाकिफ है,लेकिन यहां एक ऐसा रहस्यमय मंदिर है जो कसार देवी है,जहां लोग दूर-दूर से दर्शन करने के लिए आते हैं, इस मंदिर में हर साल कार्तिक पूर्णिमा के दौरान कसार मेला लगाया जाता है, जहां हजारों-लाखों लोग शरीख होते हैं, जानकारी के मुताबिक, मेले का महत्व न केवल देश के लोगों में बल्कि विदेशों में भी काफी फैला हुआ है
कसार देवी मंदिर भारत की देवभूमि के नाम से फेमस उत्तराखंड की अल्मोड़ा पहाड़ियों पर स्थित है मंदिर के बारे में माना जाता है कि यहां देवी मां साक्षात अवतार में आई थीं, कहते हैं कि भारत की ये एक एकलौती ऐसी जगह है, जहां चुंबकीय शक्तियां मौजूद हैं,जिसके बारे में जानने के लिए अक्सर यहां वैज्ञानिक भी आते रहते हैं,हालांकि, इस चमत्कार के बारे में कोई भी पता नहीं लगा पाया है
इस मंदिर से कई शक्तियां जुड़ी हुई हैं, जिसका पता लगाने के लिए यहां नासा के वैज्ञानिक भी आए हैं,लेकिन आखिर में वो खाली हाथ ही लौटे हैं
उत्तराखंड की वादियों में बने कसार देवी वो जगह है, जहां स्वामी विवेकानंद भी आए थे, यहां उन्होंने ध्यान किया था, तब से ये जगह और मंदिर हर तरह के यात्रियों के बीच फेमस हो चुकी है