Travel tips: जीवन में एक बार जरूर देखें भारत के ये शानदार स्टैच्यू
लाइफस्टाइल डेस्क। भारत में कई विशालकाय स्टैच्यू बने हुए हैं जिन्हें जीवन में एक बार जरूर देखना चाहिए। हम आपको बता दें कि इन स्टैच्यू को भारतीय लोगों के साथ पूरी दुनिया से हर साल लोग देखने आते हैं। आइए जानते हैं भारत के इन विशालकाय और अनोखे स्टैच्यू के बारे में।
1.गुजरात में स्थित दुनिया का सबसे बड़ा स्टैच्यू, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा है, जो करीब 182 मीटर लंबी है।
2.सिक्किम के रवंगला शहर में बुद्ध पार्क में स्थित तथागत त्सल बुद्ध की 40 मीटर ऊंची एक प्रतिमा है, जो 60 टन तांबे से बनी हुई है।
3.महाराष्ट्र की मांगीतुंगी में स्थित दुनिया की सबसे बड़ी जैन मूर्ति स्टैचू ऑफ अहिंसा करीब 37 मीटर लंबा जैन धर्म के पहले तीर्थंकर ऋषिभानाथ की प्रतिमा है।