14वें बच्चे को जन्म देते समय हुई थी मुमताज की मौत, शाहजहाँ ने ऐसे गुजारी जिंदगी, फिर एक साल बाद…
मुमताज और शाहजहां को कौन नहीं जानता। उनकी याद में ही शाहजहां ने ताजमहल का निर्माण करवाया था। लेकिन उनसे जुडी कुछ ऐसी बातों के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं जिन्हे आप नहीं जानते होंगे। मुमताज की मौ’त 17 जून 1631 को हुई थी। जानकारी के अनुसार मुमताज की मौत शाहजहां के 14वें बच्चे को जन्म देते वक्त मध्य प्रदेश में हो गई थी।
शाहजहां ने मुमताज की याद में ताजमहल का निर्माण करवाया था। जिसे पूरा बनने में 20 साल लग गए थे। मुमताज का जन्म 27 अप्रैल 1593 में आगरा में हुआ था और मुमताज का नाम अर्जुमंद बानो था।
वह शाहजहां की मां नूरजहां की भतीजी थीं। अर्जुमंद बानो यानि मुमताज शाहजहां को पहली नजर में ही पसंद आ गई थीं। जानकारी के अनुसार शाहजहां की सगाई मुमताज से 1607 में ही हुई थी लेकिन शादी सगाई के पांच वर्ष बाद हुई।
शादी की तारीख 5 साल बाद की तय की गई थी ताकि उनके वैवाहिक जीवन में कोई समस्या ना आए। मुमताज की मौ’त के बाद शाहजहां टूट गए थे उनकी मौ’त के बाद एक साल तक एकांत जगह पर रहे। उनकी याद में ही शाहजहा ने ताजमहल का निर्माण करवाया था।