बेहद ही शानदार है मुकेश अंबानी का 27 मंजिला घर, 600 लोग एक साथ मिलकर करते है इसकी सफाई
देश के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी अब दुनिया के टॉप 10 सबसे अमीर व्यक्तियों में भी शामिल हो गए हैं। वे और उनका परिवार एक लग्जरी लाइफ जीता है और बेहद ही आलिशान महल में रहते हैं।
ईशा अंबानी और आकाश अंबानी की शादी उनके इसी घर एंटीलिया में ही हुई थी। एंटीलिया को आप अपने सपनों का घर कह सकते हैं। इस घर में एक आलिशान सुख सुविधाओं से लेकर स्विमिंग पूल, मूवी थिएटर, स्पा, सैलून, स्नोहाउस , गेम जोन, आइसक्रीम पार्लर सब कुछ है।
कुछ दिन पहले Forbes मैगजीन ने 20 अरबपतियों के घरों की लिस्ट जारी की थी, जिसमें एंटीलिया पहले नंबर पर है। इस 27 मंजिला इमारत को बनाने में 10 हजार 5 सौ करोड़ खर्च हुए हैं। ये दिखने में बेहद ही आकर्षक है। अंबानी के इसी घर में कई पार्टियां भी ऑर्गेनाइज होती है। 2010 में बनकर तैयार हुए इस घर की देखरेख 600 इम्प्लॉई करते हैं। इस विशालकाय घर के छह मंजिलों पर केवल पार्किंग और गैरेज है। इतना ही नहीं हेलिकॉप्टर्स को लैंड करवाने के लिए यहाँ 3 हेलिपैड भी है।