देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने भयावह रुप अख्तियार कर लिया है, वहीं कोरोना वायरस की दूसरी लहर में एक और चिंता बढ़ाने वाली बात सामने आ रही है। दरअसल कोरोना की वजह से लोग म्यूकोरमाइकोसिस की चपेट में आ जा रहे हैं। गुजरात और दिल्ली में कई मामले सामने आए हैं जहां कोरोना से रिकवरी के बाद लोग म्यूकोरमाइकोसिस जैसी खतरनाक बीमारी का शिकार हो रहे हैं।

फंगल इन्फेक्शन 'म्यूकोरमाइकोसिस'गंभीर है लेकिन दुर्लभ है। म्यूकोरमाइकोसिस की बीमारी इतनी गंभीर है कि इसमें व्यक्ति को सीधे ICU की जरूरत पड़ जाती है। कोरोना से ठीक हुआ व्यक्ति अगर इस बीमारी की चपेट में आता है तो समय पर इलाज न होने से उसकी जान भी जा सकती है।


हालांकि, महाराष्ट्र और गुजरात के स्वास्थ्य अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि इस संक्रमण के मामले कोविड-19 से ठीक हुए मरीजों में बढ़ रहे हैं, नीति आयोग से जुड़े डॉक्टर वीके पॉल ने हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि आम हालात में डायबिटिक पेशंट में म्यूकोरमाइकोसिस के मामले मिलते रहते हैं।

Related News